सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने हेडक्वार्टर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. इनसे जिले के चिन्हित 18 ब्लैक पॉइंट का निरीक्षण कर विस्तृत ब्यौरा मांगा है. टीम में ट्रैफिक प्रभारी एवं संबंधित थाना प्रभारी को भी शामिल किया गया है.


टीम को क्या मिला है निर्देश
टीम को सभी 18 चिन्हित ब्लैक स्पॉट का भौतिक सत्यापन कर वहां होने वाले दुर्घटनाओं का विस्तृत रिपोर्ट तैयार करना है. ट्रैफिक प्रभारी अजय कुमार तिवारी ने बताया कि इन ब्लैक स्पॉट में होने वाले दुर्घटनाओं दुर्घटना का कारण और एफआईआर का अवलोकन कर एक रिपोर्ट तैयार करना है जिससे आनेवाले दिनों में उक्त स्थल पर दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए कारगर उपाय की जा सके. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी चिन्हित 18 ब्लैक स्पॉट का भौतिक सत्यापन किया गया है. अगले दो दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया जाएगा.
ये हैं जिले के 18 चिन्हित ब्लैक स्पॉट जोन
जिला पुलिस- प्रशासन द्वारा जिले में कुल 18 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. इनमें से सरायकेला थाना अंतर्गत कुड़ी, मुड़िया, फौजी ढाबा, दुगनी और सीआइएसएफ कैम्प, चांडिल थाना अंतर्गत पारडीह काली मंदिर, आसनबनी, कांदरबेड़ा, चांडिल गोलचक्कर, शहरबेड़ा और चिलगु, चौका थाना अंतर्गत दुबराजपुर और चावली बसा, कांड्रा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर, आदित्यपुर थाना अंतर्गत बिको मोड़, सुधा डेयरी मोड़, टोल ब्रिज मोड़ और पान दुकान चौक शामिल हैं.
