babulal-marandi-statements देवघर: पीएम मोदी से मिलकर देवघर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह और रांची की घटना पर सरकार पर साधा निशाना; देखें video
देवघर: झारखंड विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर लौटे देवघर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पथराव किया, आगजनी की, उन लोगों को पुलिस प्रशासन ने छोड़ दिया है, और जो लोग शांतिपूर्वक तरीके से होली मना रहे थे उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर रही है.
विज्ञापन
पुलिस निर्दोषों पर अत्याचार कर रही है. उन्हें पीट रही है, उन्हें जेल में डाला जा रहा है. रांची में सिरम टोली फ्लाईओवर के मामले में बाबूलाल ने कहा कि राज्य में 5 सालों से हेमंत सोरेन की सरकार है, उन्हें इस मामले को देखना चाहिए था. प्रदर्शनकारी आदिवासियों के लिए सरकार को अलग से जमीन की व्यवस्था करनी चाहिए.
बाईट
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
रांची/ K. D. Rao भाजयुमो की आक्रोश रैली के दौरान राज्य सरकार के तानाशाही के खिलाफ शनिवार को राज्य के सभी जिलों के एसपी कार्यालय और सभी थानों के समक्ष राज्य सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम करने का निर्णय भाजपा ने लिया है. प्रदेश पार्टी कार्यालय में इस संबंध…
सरायकेला: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का रविवार को चाईबासा से जमशेदपुर होते हुए रांची लौटने के क्रम में सरायकेला से लेकर आदित्यपुर तक भाजपाइयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री सह विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा…
सरायकेला (Pramod Singh) नेता प्रतिपक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शनिवार को सरायकेला पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चाईबासा दौरे में हिस्सा लेने के बाद रांची लौटने के क्रम में सरायकेला नगर परिषद के उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी के आवास पर मीडिया कर्मियों…