जमशेदपुर: Afroz Mallik सुन्दरनगर के खुकड़ाडीह में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है. रविवार को श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जिसमें समाजसेवी सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.

विज्ञापन
बता दें कि विगत 11 वर्षों से खुकड़ाडीह सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा मैदान में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. हितकु नदी से श्रद्धालु पवित्र कलश लेकर भागवत कथा आयोजन स्थल पर पहुंचे. जहां विद्वानों द्वारा विधि- विधान के साथ कलश स्थापना कराया गया. बता दें कि अगले साथ दिनों तक चलने वाले इस भागवत कथा में कथा वाचक नितिश कृष्ण जी महाराज कथा वचन करेंगे.

विज्ञापन