धनबाद: जिले के भाटडीह ओपी क्षेत्र के तेतुलिया धौड़ा में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वैसे पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है

क्या है मामला
दरअसल, शुक्रवार को दामोदर नदी घाट में शव जलाने को लेकर तेतुलिया धौड़ा और कुम्हारडीह बस्ती के लोगो मे विवाद हुआ था. घाट पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी थी. घाट पर नहा रही महिलाओं ने शव का अंतिम संस्कार दूसरे जगह करने को कहा था. जिसे लेकर विवाद जलती चिता के बीच दोनों पक्ष मारपीट करने लगे थे. इसी को लेकर शनिवार को कुम्हारडीह बस्ती के लोग अचानक तेतुलिया धौड़ा बस्ती पहुंचकर मारपीट और पथराव करने लगे. जिसके बाद स्थिति और भी अधिक बिगड़ गयी.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
वहीं घटना को लेकर बाघमारा एसडीपीओ पुरूषोतम कुमार सिंह ने कहा कि मारपीट की घटना दो पक्षों के बीच घटी थी. दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर समझौता कर लिया है. दोनों पक्षों में से किसी ने कोई भी शिकायत नहीं की है. फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है.
