गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड स्थित पारखंड गांव के एक कुएं से 16 वर्षीय इंटर की छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. छात्रा की पहचान बलबड्डा गांव निवासी प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. प्रिया पिछले तीन दिनों से गायब थी.

सूचना मिलते ही मेहरमा पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल इंटर की छात्रा प्रिया कुमारी का उसके ही गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जो परिजनों को नागवार गुजर रहा था. इसको लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी. पंच ने दोनों को अलग- अलग रखने का फरमान सुनाया. इस दौरान लड़की ने तो दूरियां बना ली पर लड़के के सर से इश्क का भूत नहीं उतरा. इसी बीच मंगलवार को छात्रा इंटर की परीक्षा देने घर से निकली मगर लौटी नहीं. परिजनों ने युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
