चांडिल: भारत सरकार के अंर्तगत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, रांची द्वारा आईडीएसआरटी TRCSC की एक इकाई, घोड़ालिंग चांडिल में दो दिवसीय आईपीएम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.


कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षण केंद्र सचिव मानस कुमार दास तथा प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी डॉ. सुरेश प्रसाद साहू, सीआईपीएमसी रांची केन्द्र प्रभारी अशोक कुमार, एचपी वनस्पति संरक्षण अधिकारी द्वारा किया गया.
सचिव एवं प्रभारी द्वारा प्रगतिशील किसानों को इस प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया तथा कार्यक्रम के दौरान सिखाए जाने वाले तकनीकों को अपनाने के लिए कहा गया.
कार्यक्रम के क्रम में श्रीमती गीता एस. सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी द्वारा आईपीएम के महत्व, आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों तथा विभिन्न फसलों में कीट व्याधि की पहचान के बारे में विस्तार से बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान केंद्र के सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुनीता लकड़ा द्वारा आईपीएम के विभिन्न घटकों को विस्तार से बताया गया. वहीं सुश्री प्यारी संगा ने कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग के विषय किसानों को जानकारी दी. तकनीकी सहायक पुर्णेंद्र मिश्रा द्वारा एनपीएसएस ऐप के उपयोगिता के विषय में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे.
