आदित्यपुर: थाना क्षेत्र के मोती नगर रोड नंबर-1 स्थित एक घर में चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मानगो गुनमय कॉलोनी निवासी कर्ण सिंह, रांची के चुटिया निवासी अलोक कुमार सोनी और नीमडीह निवासी विष्णु कुमार सोनार शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के आभूषण बरामद किए गए हैं.

थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आदित्यपुर मोती नगर निवासी ऊषा देवी अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए गई थीं. इसी बीच घर में घुसकर चोरों ने सोने- चांदी के जेवरात चुरा लिए थे. उषा देवी ने मामले की शिकायत थाने में की थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी कर्ण सिंह को गिरफ्तार किया. कर्ण सिंह ने पूछताछ में बताया कि चोरी के सामान की खरीद-बिक्री में आलोक कुमार सोनी और विष्णु कुमार सोनार ने मदद की थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को रांची से गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी के गहने बरामद किए.
