आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित 650 बेड के नेताजी सुभाष सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में 100 यूनिट स्टोरेज क्षमता के ब्लड बैंक की शुरुआत हो गई है. अब यहां इलाज करने वाले मरीजों को दूसरे ब्लड बैंक पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा.

विज्ञापन
नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि 2 साल के भीतर यह अस्पताल पूर्वी जोन का सबसे बेहतरीन अस्पताल होगा. वर्तमान में हर दिन लगभग ढाई सौ मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. हर तरह की चिकित्सा सेवा यहां शुरू हो चुकी है. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां ओपीडी निःशुल्क है. बाकी जो भी इलाज हो रहा है अन्य अस्पतालों की तुलना में कम शुल्क लिया जाता है. इसी सत्र से यहां मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी. उसके बाद और भी चिकित्सकीय सुविधा बढ़ाई जाएगी.

विज्ञापन