सरायकेला: जिला पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें दोनों एसडीपीओ, डीएसपी हेडक्वार्टर, सहित तमाम थानों के प्रभारी मौजूद रहे.

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि इस बैठक में जिले के सभी थानों के लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उन्हें अविलंब निष्पादित करने. गुंडा पंजी को दुरुस्त करने. फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी होली, रमजान और सरहुल को देखते हुए विशेष चौकसी करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस को सड़कों पर निगरानी बढाने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा प्रहरी पहल के तहत सभी थाना क्षेत्र में गश्ती तेज करने. पिट एनडीपीएस के तहत कार्रवाई करने और अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध 678 एकड़ जमीन पर पुनः खेती शुरू न हो इसका भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत कुल 19 गिरफ्तारियां हुईं हैं बाकी जो नामजद हैं उनकी गिरफ्तारी को लेकर सम्बंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.
बाईट
मुकेश कुमार लुणायत (एसपी)
