खरसावां/ Ajay Kumar आमदा ओपी में होली को लेकर ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति कि बैठक आयोजित की गई. जिसमें शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर श्री विश्वकर्मा ने कहा कि रंग के उत्सव को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रशासन को सूचित करें ताकि प्रशासन त्वरित करवाई के लिए उपलब्ध रहेंगे.

साथ ही उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से ध्यान रखते हुए त्यौहार को मनाना है. वहीं डीजे बजाने और अश्लील गाने बजाने वाले पर कारवाई किया जाएगा. साथ ही गलत अपवाह फैलाने व हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखा जाएगा एवं अनियंत्रित व साइलेंसर खोलकर बाइक चलाने वाले पर कारवाई किया जाएगा. मौके पर लक्ष्मी नारायण प्रधान, संतोष नायक, राजेश महतो, दशरथ महतो समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
