सोनुआ/ Jayant Pramanik पर जेएसएलपीएस संस्था द्वारा प्रखंड स्तरीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ उरांव, सोनुआ भाग 1 जिला परिषद सदस्य सुवागी मुर्मू , सोनुआ भाग 2 जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक शामिल हुए.

सभी अतिथियों का बाजे- गाजे और नृत्य के साथ स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने संयुक्त रूप में दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के कर्मियों द्वारा सभी को स्वास्थ्य के प्रति और बाल श्रम, बाल विवाह और नारी हिंसा रोकने को लेकर शपथ दिलाया गया. सभी महिलाओं को क्षेत्र में अपने आस- पास में साफ- सफाई रखने को लेकर जागरूक कराया गया. इस कार्यक्रम में गोलमुंडा, आसनतालिया, बालज़ोडी और पोड़ाहाट कलस्टर की बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर प्रखंड के चार बेस्ट क्लस्टर, ग्राम संगठन बालज़ोड़ी, ग्राम संगठन महिसाबेड़ा, ग्राम संगठन अर्जुनपुर, ग्राम पंचायत पुनोईपोदा की महिलाओं को पुरस्कृत किया गया.
जिला परिषद सदस्य सुवागी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा एक नारी ही एक परिवार की शक्ति है, हमलोग समाज में एक साथ मिलकर समाज को डायन प्रथा से दूर करेंगे और समाज से आंध विश्वास से को दूर करेंगे. वहीं जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक ने कहा कि आज के समय में सरकार द्वारा जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. आज के समय में महिलाएं पुरुषों की तुलना में कहीं भी पीछे नहीं है.
जेएसएलपीएस के बीपीएम गोल्डेन शशि कैप्टन ने कहा कि सोनुआ प्रखंड में जेएसएलपीएस संस्था में कुल 847 समूह है, इससे 14 हजार परिवार जुड़े हैं. झारखंड सरकार द्वारा संस्था में पहले चक्रीय निधि द्वारा 15 हजार रुपया दिया जाता था, अभी 30 हजार कर दिया गया है, सामुदायिक निवेश निधि की ओर से सरकार 50 हजार रुपए दे रही थी. जिसे अब एक लाख रुपए कर दिया गया है. बैंक द्वारा 6 लाख तक का लोन कम ब्याज दर में सभी समूहों को दिया जा रहा है.
मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनि पूर्ति, पोड़ाहाट पंचायत मुखिया जोसेफ मुर्मू, भालूरूगी पंचायत के उप मुखिया गणेश बोदरा, सोनापोस पंचायत रोजगार सेवक प्रशांत रजक, कल्याण विभाग के कमल किशोर और श्रीमती गंगा मुंडा, गोलमुंडा के उप मुखिया श्रीमती तनुजा नायक, सुनीता टोपनो, रेखा देवी, अमरजीत महतो, राजेश कुजूर, प्रदान संस्था से रूपेश प्रधान, नीलम महतो, एवं अन्य जेएसएलपीएस के सदस्य समूह दीदियां उपस्थित थे.
