कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत ईचाहातु में रिले माला की ओर से मागे मिलन समारोह के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस फुटबाल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा शामिल हुए.

प्रतियोगिता का फाइनल मैच जेके क्लब एवं अन एफसी के बीच खेला गया. जिसमें जेके क्लब की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 20 हजार एवं उपविजेता रहे अन एफसी की टीम को 15 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रहे पिरू एफसी व चौथे स्थान पर रहे जनरल एफसी की टीम को 8- 8 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता झारखंड का सबसे लोकप्रिय खेल है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत लगे रहती है. इसमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. इससे खिलाड़ियों को और बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए. मौके पर आजसू नेता रूप सिंह मुंडा, दिनेश महतो, तुराम सोय, महेश योगी, गोलाराम लोवादा, चन्द्र मुंडा, विक्की गुंजा आदि उपस्थित थे.
