सरायकेला/ Pramod Singh भाजपा के सरायकेला नगर महामंत्री सुमित कुमार चौधरी ने सोमवार को सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन को आवेदन देकर जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में पर्याप्त उपाय करने की मांग की है. श्री चौधरी ने आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त और सांसद प्रतिनिधि को भी दिया है.

आवेदन में महामंत्री ने सड़क दुर्गघटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर सरायकेला नगर क्षेत्र से बाहर बाईपास सड़क का निर्माण करवाने, नगर क्षेत्र के सड़क किनारे वर्षों से खराब पड़े स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट की मरम्मती करवाने, सरायकेला से खरसावां एवं सरायकेला से सीनी मोड तक मुख्य मार्ग के किनारे कंपनी के माध्यम से अथवा किसी अन्य माध्यम से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करवाने तथा मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाकर ड्रिंक एंड ड्राइव पर अंकुश लगवाने की मांग की है.
