चांडिल: सरायकेला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल थाना पुलिस ने अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में आसनबनी के पास सतनाला चेक डैम और दलमा की तराई के समीप अवैध रूप से संचालित दो महुआ भट्ठियों को चांडिल पुलिस ने ध्वस्त करते हुए 200 किलो जावा महुआ विनिष्ट किया है.

विज्ञापन
जानकारी देते हुए चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन विरुआ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिले गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर महुआ भट्टी को ध्वस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिसिया दबिश की सूचना मिलते ही शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे हैं. उनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

विज्ञापन