तिरुलडीह: होली और रमजान को लेकर सोमवार को थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री बखला की अध्यक्षता में शांति समिति कि बैठक आयोजित की गई. जिसमें शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल आपसी भाईचारे के साथ होली एवं रमजान पर्व मनाने का निर्णय लिया गया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री बखला ने कहा रंग के उत्सव को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रशासन को सूचित करें प्रशासन त्वरित करवाई करवाई के लिए उपलब्ध रहेंगे.
अंचलाधिकारी सत्येंद्र पासवान ने कहा आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से रंग के उत्सव को मनाना है, साथ ही असामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से ध्यान रखते हुए त्यौहार को मनाना है.
थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि डीजे बजाने और अश्लील गाने बजाने वाले पर कारवाई किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गलत अपवाह फैलाने व हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखा जाएगा एवं अनियंत्रित व साइलेंसर खोलकर बाइक चलाने वाले पर कारवाई किया जाएगा. साथ ही थाना प्रभारी ने लोगो से असामाजिक तत्वों की गतिविधि की सूचना थाना एवं डायल 112 पर देने की अपील की.
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, चौड़ा मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह मुंडा, पूर्व मुखिया गोरा सिंह, ग्राम प्रधान रवि प्रामाणिक, उप मुखिया लाल मोहम्मद, रशीद अंसारी, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
