जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत शीतला चौक स्थित गौरी भवन के पास रहने वाले मिठाई कारोबारी नोनी गोपाल घोष के घर बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के गहने की चोरी कर ली है. गोपाल घोष का बेटा नेपाल घूमने गया हुआ है और वे दूसरे घर में सोए हुए थे. सुबह जाकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरे पड़े थे. जिसके बाद परसुडीह पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना पर पहुंची परसुडीह पुलिस डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को लेकर पहुंची और जांच में जुट गई है. वैसे कितने की चोरी हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. जब गोपाल घोष का बेटा बाहर से आएगा तभी चल पाएगा कि आखिर कितने की चोरी हुई है. वैसे जमशेदपुर में चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. इस मामले में पुलिसिया तंत्र पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. हाल के दिनों में शहर या आसपास के इलाकों में हुए चोरी के एक भी मामले का उद्भेदन करने में पुलिस नाकाम रही है.
