सोनुआ: Jayant Pramanik प्रखंड के अर्जुनपुर में रविवार को ग्राम देवी की प्रतिमा स्थापित की गई. ग्रामीणों द्वारा पूजा- अर्चना के साथ विधि- विधान के साथ संजय नदी से ग्राम देवी पूजा स्थल तक कलश यात्रा लाया गया. जिसके बाद पूजा स्थल में मां ग्राम देवी प्रतिमा की स्थापना की गई.

विज्ञापन
शाम 6 बजे से पूजा स्थल में भजन- कीर्तन भी किया जा रहा है. मौके पर सुनील कुमार महतो, दिनेश चंद्र नायक, संतोष महतो, नंदकिशोर महतो, कीर्तिधर महतो, अरुण कुमार महतो, दिनेश नायक, विद्याधर महतो, कुलदीप महतो, रमाकांत महतो रामेश्वर महतो समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

विज्ञापन