राजनगर Rasbihari Mandal थाना क्षेत्र के जोनबनी पंचायत की मुखिया नमिता सोरेन के साथ बीते दो माह पहले कम्बल वितरण के दौरान रूपेश सरक नामक युवक द्वारा गाली- गलौज व दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया था. वहीं पीड़िता ने एसटी/ एससी एक्ट एवं छेड़खानी करने के विरोध में मामला दर्ज कराया था. जिसके आलोक में रविवार की दोपहर करीब 3 बजे राजनगर पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

बतादें कि 11 जनवरी 2025 की सुबह करीब 11 बजे जोनबनी पंचायत की मुखिया नमिता सोरेन सरकारी कार्यक्रम के तहत कम्बल का वितरण क्षेत्र की जनता के बीच कर रही थी, उसी दौरान झलक गांव निवासी रूपेश सरक नामक युवक ने पहले गाली- गलौच की फिर मुखिया के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया, जिससे मुखिया ने दुःखी होकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी. साथ ही आदिवासी अधिनियम एससी/ एसटी एक्ट के तहत अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज करवा कराया था. जिसके निमित 9 मार्च 2025 को रूपेश सरक को राजनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
