सरायकेला/ Pramod Singh रविवार की शाम करीब 6:30 बजे थाना क्षेत्र के सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर टांगरानी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान कुचाई निवासी बुधराम सोय (27) के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से युवक को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाइक से चाईबासा की ओर से सरायकेला की तरफ आ रहा था. इसी दौरान टांगरानी के समीप मृतक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से एक बैग बरामद किया है जिसमें युवक का वोटर कार्ड और उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र पाए गए हैं. अंधेरा होने की वजह से पुलिस ने शव को शीतगृह में रखवा दिया है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
