सरायकेला/ Pramod Singh थाना के सीनी ओपी अंतर्गत बंकसाई के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक की संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया. मृतक की पहचान खरसावां के दिशसाई निवासी बृजकिशोर मंडल के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना सीनी ओपी को दी गई.

सूचना पर मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है. वही युवक के मौत की खबर पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. घटना रविवार की शाम करीब 3:30 बजे की बताई जा रहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामकृष्ण फॉर्जिंग कंपनी में काम करता है. रविवार की दोपहर 1:50 बजे वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर के लिए निकला था. घटना स्थल पर मृतक की बाइक खड़ी पाई गई है. मामले की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है. मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मानवीय और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
