जमशेदपुर: बंगीय उत्सव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बिस्टुपुर में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से क्रीड़ाविद सह सामाजिक कार्यकर्त्ता पार्थ सारथी चटर्जी को समिति का नया चेयरमैन मनोनीत किया गया. पार्थ सारथी चटर्जी साउथ ईस्टर्न रेलवे के पदाधिकारी रह चुके हैं. साथ ही साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव भी रहे हैं. मोहन बागान एथलीट्स क्लब के सदस्य तथा स्पोर्टिंग क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष भी हैं.

साल 2024 में उनकी अध्यक्षता में खेली गई सुपर डिवीज़न लीग 2024 में सफलता हासिल हुई थी. बैठक में बंगीय उत्सव समिति के अमित कुमार पात्रों, अपर्णा गुहा, शुभंकर चटर्जी, उत्तम गुहा, पूरबी घोष, अंशु सरकार, मिथिलेश घोष, बाबूलाल चक्रबर्ती, अशोक दत्ता, बिनोद दे, अमित माइती, सुभाष सिंह राय, प्रोनोब बराट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस आयोजन से झारखंड के बंगाली समाज को एक नई ऊर्जा मिलेगी और बंगाली सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होगा.
