सरायकेला Pramod Singh शनिवार को सरायकेला स्थित श्री राणी सती दादीजी मंदिर मे ब्रह्मकुमारीज संस्था की ओर से “परमात्मा के संग होली के रंग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से ब्रम्हकुमारीज की पुनम दीदी, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, अमलेश सिन्हा, आकाश अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, प्रदीप चौधरी एवं इंदिरा अग्रवाल उपस्थित थीं. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारीज की पूनम दीदी ने कहा कि मनुष्य का जीवन कई प्रकार के रंगों से भरा होता है. इसमें दुख, सुख, उल्लास आदि के रंग भरे होते हैं. इन सभी रंगो का मालिक परमात्मा होते हैं. आज का यह कार्यक्रम परमात्मा के संग होली के रंग के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से समाज को परमात्मा के सानिध्य में अपने सभी मनमुटाव को छोड़कर एक दूसरे से मिलन का संदेश दिया जा रहा है.
कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी ने सराहना की. मौके पर राजेश साह, राजू अग्रवाल, अरुण सकसेरिया, जनक राज गोयल एवं नीतीश चौधरी के साथ मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य व श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य के साथ- साथ काफी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे.
