बांका Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के सिलजोरी गांव में प्राइवेट स्कूली वैन की चपेट आने से एक स्कूली बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार चांदन बाजार स्थित एबीसी पिपुल एकेडमी चांदन की पांच वर्षीय छात्रा अंजनी कुमारी शनिवार दोपहर को पठन- पाठन कर स्कूल वैन (मैजिक वैन) से घर लौटने के दौरान घर के समीप वैन से उतरते वक्त चालक की लापरवाही से मैजिक वैन की चपेट में आ गई. जिससे मासूम बच्ची का सर फट जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जबकि स्कूली वैन चालक मन्नान अंसारी बच्ची को गंभीर स्थिति में सड़क पर ही छोड़कर वाहन लेकर फरार हो गया. दुर्घटनाग्रस्त मैजिक वैन की गति काफी तेज होने की वजह से कई अन्य लोग इसके चपेट में आने से बाल- बाल बच गए. घटना की सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन- फानन में गंभीर से जख्मी अंजनी कुमारी को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉ रमेश यादव ने प्राथमिक इलाज कर बच्ची की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. जहां बच्ची की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया घटना की जानकारी नहीं है. पिड़ित द्वारा आवेदन दिये जाने पर आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
