चाईबासा: Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विस क्षेत्र के विधायक जगत माझी अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर सक्रिय है. बजट सत्र के दौरान सदन में क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठा रहे है, ताकि उसका समाधान हो और क्षेत्र के लाेगों को सुविधा मिल सके. इसी क्रम में विधायक ने शुक्रवार को तारांकित प्रश्न के माध्यम से अपने विस क्षेत्र के जनजातीय बहुल गुदड़ी और आनंदपुर प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने संबंधी मामले उठाये.

विधायक ने सरकार से मांग किया कि गुदड़ी व आनंदपुर प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण के साथ चिकित्सकों की पदस्थापना कराया जाए, जिससे वहां निवास करने वाले ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. विधायक के प्रश्न के उत्तर में सरकार ने उत्तर दिया है कि आनंदपुर में केन्द्र संपोषित इसीआरपी-II मद के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023- 24 में पश्चिमी सिंहभूम जिला के आनन्दपुर प्रखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण योजना की स्वीकृति दी गई है. ठेका कंपनी एमएस सत्यम बिल्डर्स को कार्य आवंटित कर दिया गया है. परंतु चिन्हित भूमि पर सीआरपीएफ कैंप चलाये जाने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. सिविल सर्जन, पश्चिमी सिंहभूम, द्वारा उक्त्त सीआरपीएफ कैंप को अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु पुलिस अधीक्षक, चाईबासा से अनुरोध किया गया है. कैंप के अन्यत्र स्थानांतरित होने के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा. इसके अलावा गुदड़ी मामले में सरकार ने कहा है कि गुदड़ी प्रखण्ड की आबादी लगभग 41.671 है. भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक (आईपीएचएस) मानक के अनुसार सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र की स्थापना हेतु पहाड़ी एवं जनजातीय क्षेत्र की आबादी न्यूनतम 80,000 अपेक्षित है. गुदड़ी प्रखण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना हेतु भारतीय आईपीएचएस मानक को पूरा नहीं करता है.
गोइलकेरा में अस्पताल एवं आवासीय भवन निर्माण की मांग
विधायक जगत माझी ने बजट सत्र के दौरान गोइलकेरा रेफरल अस्पताल भवन एवं पदस्थापित चिकित्सकों का आवासीय भवन जर्जर अवस्था में होने का मामला उठाते हुए सरकार से भवनों की हालत में सुधार की मांग की. इसके जवाब में सरकार ने माना कि अस्पताल भवन एवं आवासीय भवन की दयनीय स्थिति है. साथ ही कहा कि रेफरल अस्पताल गोइलकेरा के जर्जर भवन एवं चिकित्सकों तथा कर्मियों के जर्जर आवासीय भवन की मरम्मति हेतु सिविल सर्जन, पश्चिमी सिंहभूम द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल से अनुरोध किया गया है. उक्त भवनों की मरम्मत हेतु नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
