चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूर क्षेत्र गुदड़ी प्रखंड में मोबाईल नेटवर्क की समस्या, प्रखंड कार्यालय का नियमित संचालन और अन्य मांगों को लेकर मानकी मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट गुदड़ी अंचल कमिटी के नेतृत्व में गुरुवार को हजारों ग्रामीणों ने गुदड़ी बाजार से दो किलोमीटर रैली निकालकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया.

धरना- प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए मानकी मुंडा संघ के गुदड़ी अंचल ईकाई के अध्यक्ष बिरसा मुंडा ने कहा कि गुदड़ी प्रखंड में नेटवर्क की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान हैं और उन्हें किसी भी काम के लिए सोनुआ जाना पड़ रहा है. प्रखंड कार्यालय बनकर कई साल बीत गए लेकिन कार्यालय का संचालन नियमित नहीं होता है और बीडीओ सप्ताह में एक दिन कार्यालय आते हैं.
मानकी मुंडा संघ के सलाहकार चंदन बरजो, समाजसेवी आकाश बरजो, कुशल मुंडा और अन्य अन्य मानकी मुंडाओं ने भी धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुदड़ी प्रखंड में मोबाईल नेटवर्क, नियमित कार्यालय संचालन और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की. इसके साथ ही संघ ने अपनी मांगों को लेकर अल्टीमेटम के साथ मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा.
