चाईबासा: Jayant Pramanik मनोहरपुर विधानसभा के विधायक जगत माझी ने गुरूवार को बजट सत्र के दौरान सदन में मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के किसानों द्वारा वित्तीय वर्ष 2022- 23 में मनोहरपुर लैम्पस में धान अधिप्राप्ति संबंधी भुगतान अबतक नहीं किये जाने का मामला उठाया. विधायक ने मामले को सरकार के समक्ष उठाते हुए किसानों के बकाये राशि की भुगतान की मांग की है

जिसपर विभागीय मंत्री ने लिखित जवाब में कहा है कि राशि की वसूली हेतु मनोहरपुर लैम्पस के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनियुक्त क्रय पदाधिकारी (जनसेवक) पर थाना काण्ड संख्या-48/2023, दिनांक 1.12.2023, को प्राथमिकी दर्ज एवं नीलाम पत्र वाद दर्ज की गई है. संबंधित लैम्पस से राशि की वसूली होते ही संबंधित किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा. विधायक के प्रश्न के उत्तर में सरकार ने जानकारी दी है कि मनोहरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में मनोहरपुर लैम्पस में 213 किसानों से 18,250.00 क्विंटल धान का क्रय किया गया. 213 किसानों को प्रथम किस्त (न्यूनतम समर्थन मूल्य का 50 प्रतिशत) की राशि 1,86,15,000/- रूपये (एक करोड़ छियासी लाख पन्द्रह हजार रूपये) भुगतान कर दिया गया है.136 किसानों को द्वितीय किस्त के रूप में न्यूनतम समर्थन मूल्य की शेष 50 प्रतिशत राशि 1,31,60,244/- रूपये (एक करोड़ एकतीस लाख साठ हजार दो सौ चौवालीस रूपये) एवं बोनस की 1,29,022/- रूपये (एक लाख उनत्तीस हजार बाईस रूपये) भुगतान कर दिया गया है.
प्रथम किस्त के रूप में न्यूनतम समर्थन मूल्य के 50 प्रतिशत राशि का भुगतान किसानों को धान अधिप्राप्ति के समय किया जाता है तथा द्वितीय किस्त के रूप में न्यूनतम समर्थन मूल्य का शेष 50 प्रतिशत राशि तथा बोनस की राशि का भुगतान धान सम्बद्ध राईस मिल/धान के भण्डारण हेतु जिला में चिन्हित गोदाम में भेजे जाने के उपरांत किया जाता है. संबंधित लैम्पस द्वारा मात्र 12,907.20 क्विंटल धान सम्बद्ध राईस मिल को उपलब्ध कराया गया एवं अवशेष 5,342.80 क्विंटल धान लैम्पस द्वारा सम्बद्ध राईस मिल को उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके कारण 77 किसानों का द्वितीय किस्त के रूप में 55,08,234/- रूपये (पचपन लाख आठ हजार दो सौ चौतीस रूपये) का भुगतान लंबित रह गया.
