रांची: इस वक्त राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुना गया है. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण भी मौजूद थे. भाजपा संसदीय बोर्ड ने कल झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता के चयन के लिए इन दोनों नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. इसके अतिरिक्त, झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई, संगठन महामंत्री कर्मबीर सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी और प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय भी बैठक में मौजूद थे.
मरांडी अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभाएंगे. बैठक में 21 में से 19 विधायक उपस्थित रहे. चंपाई सोरेन और सीपी सिंह बैठक में अनुपस्थित रहे. वैसे विधायक दल के नेता पद के लिए प्रमुख दावेदारों में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावे रांची विधायक सीपी सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन और धनबाद विधायक राज सिन्हा के नाम चर्चा में थी. मगर अंतिम समय में बाबूलाल मरांडी ने बाजी मार ली. नेता प्रतिपक्ष के अभाव में राज्य में कई संवैधानिक पदों पर नियुक्तियां लंबित थे. क्योंकि इन पदों पर नियुक्ति के लिए नेता प्रतिपक्ष की भागीदारी आवश्यक होती है. सत्ताधारी दलों ने इस मुद्दे पर भाजपा की आलोचना भी की थी.
