आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम द्वारा घर- घर कचरा उठाव के नाम पर 80 रुपये प्रति घर शुल्क वसूले जाने के विरोध में सामाजिक संस्था नागरिक समन्वय समिति की बुधवार को आपात बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध नारायण सिंह ने की, जिसमें इस वसूली को अनुचित ठहराते हुए तीखा विरोध जताया गया.

उन्होंने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की जनता पहले से ही होल्डिंग टैक्स का भुगतान करती है, लेकिन इसके बावजूद शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल है. गलियां और नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं, और अब कचरा उठाव के नाम पर प्राइवेट एजेंसियों को भेजकर नागरिकों से जबरन पैसा वसूला जा रहा है, जो आपत्तिजनक है. उन्होंने सवाल उठाया कि होल्डिंग टैक्स के एवज में नगर निगम जनता को कौन सी सुविधाएं दे रहा है ? समिति ने नगर निगम से इस वसूली को तत्काल बंद करने की मांग की और नागरिकों से अपील की कि वे इस शुल्क का भुगतान न करें. बैठक में वरीय उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, जगदेव प्रसाद, निरंजन मिश्र, मनोज कुमार सिंह, ई. संजय कुमार, जितेंद्र रजक, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, महिला कोषांग की अध्यक्षा सुमन राय और संरक्षिका शशि प्रभा सिंह भी बैठक में मौजूद रहीं.
