खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड के भोया पंचायत अंतर्गत बादेया गांव में मागे मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मागे मिलन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. श्री मुंडा ने मांदर पर थाप देते हुए ग्रामीणों के साथ नृत्य किया. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा.

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मागे पर्व आदिवासियों का सबसे बड़ा त्यौहार है. आदिवासी समाज इसे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रकृति पूजक जनजाति समुदाय की सामूहिकता और समग्रता को दर्शाता है. यह पर्व न केवल प्रकृति के प्रति आस्था का प्रतीक है, बल्कि सहज सरल एवं संतुलित जीवन पद्धति को भी दर्शाता है, जो अनुकरणीय है. “सेनगे सुसुन, काजी गे दुरंग” अर्थात चलना ही नित्य और बोली ही संगीत है, जो उनके जीवन शैली की गहरी दार्शनिकता को प्रकट करती है. साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोगों को मागे पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुदामा हाईबुरू, पंचायत के मुखिया दोनों उर्फ राकेश बांसिंह, ग्राम मुंडा झंडा हाईबुरू, सुभाष पाड़ेया, चिंता बांसिंह, सानो गोप, सोनाराम कुम्हार, कृष्णा बांसिंह, सोमनाथ बांसिंह, काशी पुरती, गांधी बांसिंह, दीपक हाईबुरू, सोनाराम बांसिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
