सरायकेला/ Pramod Singh अंचल क्षेत्र के जमीन से संबंधित मामलों से परेशान भूस्वामियों को अब कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. अंचल के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन कर जमीन से संबंधित मामलों का निस्पादन किया जाएगा. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने शिविर की तिथि निर्धारित करते हुए राजस्व उपनिरीक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दी है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो ने बताया कि जिला अपर उपायुक्त के द्वारा अंचल अंतर्गत हल्कावर राजस्व शिविर का आयोजन कर दाखिल खारिज, सीमांकन, परिशोधन एवं लगान वसूली आदि कार्यों का निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया गया है. प्राप्त निर्देश के आलोक में हल्कावार शिविर के आयोजन की तिथि निर्धारित कर दी गई है. इसके साथ ही सभी शिविर के लिए राजस्व उपनिरीक्षक की प्रतिनयुक्त भी कर दी गई है. सीओ ने लोगों से शिविर में आकर अपने पूर्वजों के नाम की जमीन को अपने नाम पर नामांतरण कराने की अपील की है. इसके लिए उचित दस्तावेज के साथ शिविर में आने की बात कही है. उन्होंने फोन नहीं उठाने वाले हल्का कर्मचारी को निर्देश दिया है कि जो भी लागू अगर फोन करें उनका फोन उठाएं और उनके समस्या का निदान करें. फोन नहीं उठाने वाले कर्मचारियों की अगर शिकायत मिलती है तो उनके ऊपर कारवाई की जाएगी.
*किस तिथि को कहां होगा शिविर का आयोजन*
हल्का सं० तिथि आयोजित स्थल
1 5 मार्च पंभ मोहितपीर
2 6 मार्च पंभ मुड़िया
3 7 मार्च पंभ दुगनी
4 8 मार्च पंभ सीनी
5 10 मार्च पंभ कमलपुर
6 11 मार्च पंभ गोविंदपुर
7 12 मार्च त.क. पांड्रा
8 15 मार्च त.क. सरायकेला
9 17 मार्च पंभ नारायणपुर
10 18 मार्च पंभ टेंटोपोसी
11 19 मार्च पंभ नुवागांव
12 20 मार्च पंभ छोटादावना
