सरायकेला/ Pramod Singh ईचागढ़ में अवैध बालू खनन, परिवहन व भंडारण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज नदियों से अवैध तरीके से बालू का उठाव हो रहा है. पहले रात के अंधेरे में बालू माफिया खनन करते थे लेकिन अब उनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिन के उजाले में भी अवैध तरीके से बालू का खनन कर रहे हैं.

जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बुधवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के छोटचुनचुनरिया के समीप औचक छापामारी की छापामारी के क्रम में खनन पदाधिकारी ने अवैध बालू का परिवहन कर रहे 4 ट्रैक्टर को जप्त करते हुए ईचागढ़ थाना के हवाले करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
मालूम हो कि इंडिया न्यूज़ वायरल ने मंगलवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं द्वारा दर्जनों ट्रैक्टर के द्वारा अवैध बालू का परिवहन करने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर का असर दूसरे दिन देखने को मिला जब जिला खनन पदाधिकारी ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र से अवैध बालू का परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टर को जप्त कर लिया.
बताते चलें कि जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जिले में अवैध रूप से चल रहे बालू के कारोबार और बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. अबतक हजारों सीएफटी बालू जप्त किया जा चुका है. दर्जनों ट्रैक्टर और हाइवा जब्त किया गया है. इसके बावजूद ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बालू माफियाओं का हैसला इतना बुलंद है कि थाना परिसर के महज 500 मी की दूरी से ही अवैध बालू का खनन और परिवहन करते देखे गए.
