सरायकेला/ Pramod Singh पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के हेसलकुट्टी गांव में बुधवार की सुबह करीब 8 बजे के आसपास 27 वर्षीय युवक गोपाल सामड़ का पेड़ से गिरने से एक हाथ और एक पैर टूट गया. घटना के बाद परिजन घायल युवक को लेकर सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को एमजीएम रेफर कर दिया.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल सामड़ जलावन के लिए लकड़ी काटने गया था. लकड़ी काटने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पेड़ से नीचे गिर पड़ा. घायल के परिजनों ने बताया कि हेसलकुट्टी गांव से चाईबासा जाने में जितना समय लगता है उससे कम समय सरायकेला आने में लगता है. इसलिए घायल को लेकर सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचे. घटना में घायल का एक पैर, एक हाथ टूट गया है और सिर में गहरी चोट आई है.

विज्ञापन