खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस कमेटी द्वारा हेल्प डेक्स शिविर का आयोजन किया. शिविर में जनता के विभिन्न समस्याओं को सुना गया. इस दौरान ग्रामीणों ने चापाकल मरम्मती, पीसीसी सड़क निर्माण, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन राशि, मइंया सम्मान योजना व राशन से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया.

मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित विभाग से मिलकर समस्याओं का निष्पादन कराया जाएगा. ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस प्रखंड कमेटी की ओर से प्रत्येक सप्ताह सहायता शिविर आयोजित की जाएगी. जिसमें ग्रामीणों की सभी प्रकार के समस्याओं को सुना जाएगा. साथ ही समस्याओं का समाधान करने का भी प्रयास किया जाएगा. मौके पर जिला सचिव अजित कांडेयांग, नरेश पुरती, नरंगा बानरा,मांडवारी बानरा, हरिचरण कुमार आदि उपस्थित थे.
