देवघर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित राइस मिल के समीप अज्ञात पांच बदमाशों ने स्कूटी सवार कैमरामैन से उसका कैमरा छीन लिया और घटना स्थल से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विज्ञापन
घटना को लेकर घायल युवक राहुल कुमार ने बताया कि वह शादी- विवाह में फोटोग्राफी का काम करता है. और इसी काम के लिए वह एक ऑर्डर में जा रहा था. तभी पांच की संख्या में दो बाइक पर सवार युवक आए और उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसके बाद उससे कैमरा छीनने की कोशिश की गई. कैमरा नहीं देने पर बदमाशों ने उसे पीटना शुरू कर दिया, उसके बाद विरोध करने पर हमलावरों ने उसपर पिस्टल के बट से हमला कर दिया. इस हमले के उसके सर पर चोट लगी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है.

विज्ञापन