सोनुआ Jayant Pramanik थाना परिसर में मंगलवार को होली एवं पवित्र रमजान माह को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शुक्रवार को होली व रमजान के नमाज को लेकर चर्चा की गई.

इस दौरान मुस्लिम समुदाय की मांग पर होली के दिन दोपहर के समय नमाज़ के समय मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की गई. जिस पर सीओ अनुज टेटे व इंस्पेक्टर महानंद सुरीन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की तैनाती होने की बात कही. मौके पर शांतिपूर्ण माहौल में होली का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर इंस्पेक्टर ने होली के दौरान हुड़दंग करने वालो पर सख्ती से निपटने की बात कही. वहीं, गुरुवार को सप्ताहिक हाट के दिन बाजार होकर भारी वाहन के परिचालन को नियंत्रित करने की मांग पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया गया. बैठक में बीडीओ सोमनाथ उरांव के अलावा झामुमो नेता दीपक प्रधान, मदन सुंडी, फुलचांद हेम्ब्रम, जोसेफ मुर्मू, शेख कौसर, शेख शौकत, शेख अकबर समेत काफी संख्या में सदस्य व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
