सरायकेला: अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार ने मंगलवार को राजस्व शाखा का औचक निरीक्षण कर कार्यालय एवं विभिन्न शाखाओं द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जयवर्धन कुमार द्वारा कार्यालय अंतर्गत विभिन्न संचिकाओं, उपस्थिति पंजी आदि का अवलोकन कर जो भी कमियां पाई गई उनमें यथाशीघ्र सुधार करने, लंबित संचिकाओं का निष्पादन करने तथा आवंटित कार्यों का ससमय निष्पादन करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.

समीक्षा क्रम में भूमि सम्बन्धित लंबित मामलों में अनावश्यक विलंब पर संबंधित पदाधिकारी को शो कॉज करने तथा लंबित मामलों का नियमानुसार यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में जयवर्धन कुमार ने कहा कि कार्य के प्रति अधिकारी एवं कर्मी जबावदेह बने. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य में लापरवाह पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा. इस दौरान अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को भी राजस्व संबंधित मामलों का अंचल स्तर पर नियमित समीक्षा कर लंबित मामलों का निष्पादन करने तथा अपने कार्यायलयों का भी औचक निरीक्षण कर कार्यालय संचालन में सामने आ रही कमियों का समाधान करने का निर्देश दिया गया.
