गया Pradeep Ranjan जिले के फतेहपुर प्रखंड के मतासो पंचायत की मुखिया बेबी देवी को दबंगों द्वारा लगातार पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसे लेकर पीड़ित बेबी देवी अपने पति के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची, साथ ही उन्होंने एसएसपी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. इस संबंध में बेबी देवी ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव एवं रामपुर गांव निवासी मनीष कुमार, सुरेंद्र सिंह, बबलू कुमार के द्वारा लगातार मेरे पति दिलीप कुमार चौधरी को मोबाइल पर गालियां दी जा रही है, साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के कारण हम क्षेत्र में कार्य करते हैं लेकिन उक्त लोग मनमाने तरीके से काम करवाना चाहते हैं, जब हमने मना किया तो हमारे पति के मोबाइल पर गालियां देते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. जिसका ऑडियो क्लिप हमने फतेहपुर थाना को उपलब्ध कराया है, साथ ही उक्त लोगों को नामजद करते हुए फतेहपुर थाना में कांड संख्या 141/ 2025 भी दर्ज करवाया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इसके बाद हमने एसएससी कार्यालय में पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. एसएसपी के द्वारा भी मदद का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों से मांग करते हैं कि हमें और हमारे परिवार को सुरक्षा दी जाए और उक्त लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए.
video
वही पासी हुंकार महासम्मेलन के संयोजक डॉ. शंकर कुमार चौधरी ने कहा कि दलित होने के नाते दबंगों के द्वारा लगातार मुखिया एवं उसके परिजनों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि पूरे मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि दलित परिवार को इंसाफ मिल सके.
बाइट
बेबी देवी (पीड़ित मुखिया)
