चतरा: एसीबी की टीम ने मंगलवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सिमरिया एसडीओ सह डीसीएलआर कार्यालय के गोपनीय कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को दस हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गयी है.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार शिला गांव निवासी अनिल कुमार से आफताब अंसारी ने एलआरडीसी कार्यालय में लंबित भूमि वाद का डिसीजन पक्ष में कराने के नाम पर अनिल कुमार से 40 हजार रुपए घूस की मांग की थी. इसकी जानकारी अनिल कुमार ने हजारीबाग एसीबी को दी. इसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया और मंगलवार को आफताब को दस हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. बताया जाता है कि आफ़ताब सिमरिया के ही पुण्डरा गांव का रहने वाला हैं. एसीबी के इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

विज्ञापन