सरायकेला/ Pramod Singh अंचल कार्यालय में मंगलवार को सरायकेला अंचल निरीक्षक शंभू गुप्ता की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी की गईं. जिसमें थाना प्रभारी खरसांवां गौरव कुमार, कुचाई, राजनगर और दलभंगा ओपी के प्रभारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान सरायकेला अंचल क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में लंबित मामलों की समीक्षा की गयी और अनुसंधान में तेजी लाने पर जोर दिया गया.

विज्ञापन
अंचल पुलिस निरीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वारंटी, कुर्की और लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. वारंट कुर्की और जांच पत्रों का निष्पादन शून्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी थाना प्रभारी को न्यायालय में लंबित मामले के गवाहों की गवाही समय पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया ताकि मामले का जल्द से जल्द निस्तारण हो.

विज्ञापन