कुचाई/ Ajay Kumar खरसावां पंचायत भवन के समीप हो रहे श्री राम कथा में वृंदावन धाम के कथा वाचक दिव्यांशी दीदी व उनकी पूरी टीम को कुचाई के मधुसूदन दास के नेतृत्व में रविवार को कुचाई के दुर्गा मंदिर, जोजोहातु के हनुमान मंदिर, दलभंगा व तरंबा के सोनाघाटी क्षेत्र का भ्रमण कराया गया.


वहीं कथा वाचक दिव्यांशी दीदी कुचाई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर पहाड़ी क्षेत्र में हरे- भरे पेड़- पौधों को देखकर काफी प्रसन्न हुई. उन्होंने बताया कि पेड़- पौधों से हमें शुद्ध वातावरण मिलती है. शुद्ध वातावरण से हमारा शरीर स्वस्थ व निरोग रहता है. आज के समय में प्रत्येक परिवार में पेड़- पौधा लगाना अति आवश्यक है. एवं पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए. ताकि उसी पेड़ों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके. भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मधुसूदन दास, मुन्ना दास, महेश योगी, संतोष महतो, भरत पांडे, समीर दास, प्रीति दास, प्रिया दास, राजकिशोर दास, अमृत दास, अभिलाष ज्योतिषी, पंकज तिवारी, मदन सिंह मुंडा, घनश्याम मुंडा आदि उपस्थित थे.
