कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड के तिलोपदा पंचायत अंतर्गत जुगीडीह में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल अनाबद्ध निधि से कुचाई- बड़ाबाम्बो मुख्य मार्ग के जुगीडीह चौक से गांव तक पार्ट ए 0 मीटर से 340 मीटर एवं पार्ट बी 341 से 680 मीटर तक 49 लाख 56 हजार की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया.


इस दौरान विधायक श्री गागराई ने कहा कि उक्त सड़क की मांग ग्रामीणों द्वारा पिछले कई वर्षों से हो रही थी, जो आज पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क बन जाने से लोगों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में आसानी होगी. ग्रामीण अपनी देखरेख में बेहतर कार्य करवाए ताकि, सड़क बेहतर बन सके. मौके पर धर्मेंद्र सिंह मुंडा, राम सोय, मुन्ना सोय, गणेश भूमिज, संवेदक शिवनाथ महतो, सिकंदर माहली समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.
