राजनगर: प्रखंड में जिला परिषद फंड से निर्माणाधीन बस स्टैंड के गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो एवं सुलेखा हांसदा ने ही इसके गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जिला प्रशासन से जांच की मांग की है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
घटिया सामग्रियों का हो रहा उपयोग
जिप सदस्यों ने निरीक्षण के क्रम में पाया कि इसमे सस्ती सरिया, बाउंड्री के नीचे कला ईंटा और सस्ते सीमेंट इस्तेमाल किया जा रहा है, जो निर्माण की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाले सामान का इस्तेमाल सुनिश्चित करें.
जानें योजना एक नजर में
बस स्टैंड का निर्माण लगभग एक करोड़ उन्नीस लाख की लागत से हो रहा है. इसके संवेदक सूर्य राज सिंहदेव हैं. इसका निर्माण हो जाने से मुसाफिरों को सहूलियत होगी. साथ ही कई लोगो को रोज़गार भी मिलेगा लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी खुद जिप सदस्यों ने पाई है जो कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या जिप सदस्यों के आरोपों पर जांच होती है या मामले को रफा- दफा कर दिया जाता है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)