खरसावां/ Ajay Kumar राजखरसावां रेलवे स्टेशन के टिरिंगटीपा रेलवे अंडरब्रिज पुलिया के जारिकाटोला के समीप ट्रेन से कट कर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. उक्त व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष बताया जा रहा है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने जारिकाटोला के समीप डाउन लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा. वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना आमदा ओपी पुलिस को दी. इधर सूचना मिलते ही ओपी पुलिस व रेल पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव की पहचान करने में जुट गई. लेकिन शव की पहचान नही हो सकी है. ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है. आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा ने बताया कि शव का बयां पैर कटा हुआ है, मृतक ब्लू रंग का हाफ पैंट पहना हुआ है. यदि किसी के घर से कोई व्यक्ति गुमशुदा है, तो ओपी में संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)