आदित्यपुर: रविदास विकास समिति की ओर से बुधवार को आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-18 में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेद्र नारायण सिंह शामिल हुए.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
अपने संबोधन में पुरेन्द्र ने संत रविदास को भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक बताते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी थी. संत रविदास के अनमोल वचनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान उनके हृदय में निवास करते हैं, जिसके मन में किसी के प्रति बैर भाव नहीं है, कोई लालच अथवा द्वेष नहीं है. रविदास विकास समिति के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने संत रविदास के विचार को आज भी प्रासंगिक बताया. साथ ही आम लोगों से जाति विहीन और कर्म प्रधान समाज की स्थापना के लिए आगे आने का आह्वान किया. इस अवसर पर राजद नेता एसएन यादव, समिति के अध्यक्ष यदुनंदन राम, प्रवक्ता योगेंद्र राम, कोषाध्यक्ष राजलाल मेहरा ने भी अपने विचार रखे.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सज्जन राम रवि, संयुक्त सचिव राजदेव राम सहित बीरेन्द्र राम, सुरेन्द्र प्रसाद, तेतर प्रसाद, संजय राम, हेमचन्द्र प्रसाद, अलखदेव राम आदि उपस्थित थे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)