खूंटपानी/Ajay Kumar प्रखंड के मटकोबेड़ा पंचायत अंतर्गत बागुसेरेंग, कुचुहातु एवं गाड़ाहातु गांव के ग्रामीणों को पिछले 8 महिनों से राशन नहीं मिला है. जिससे तीनों गांव के ग्रामीण काफी परेशान है. वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला के उपायुक्त एवं एडीसी को भी लिखित शिकायत दिया था. बुधवार को जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर सदर प्रखंड के मार्केटिंग ऑफिसर सुशील कांडेयांग जांच करने बांगुसेरेंग गांव पहुंचे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
जहां जांच करने के पश्चात पाया गया कि राशन वितरण में घोर अनियमितता बरती गई है. उन्होंने कहा कि जांच प्रतिवेदन जिला के उपायुक्त एवं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को सुपुर्द किया जाएगा. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सपा सेतेंग महिला समूह कुचुहातु के डीलर आवंटन मिल रहा था. परंतु महिला समूह द्वारा अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 फरवरी तक राशन नहीं दिया है. किसी किसी को इपोस से पर्ची निकालने के बाद भी राशन वितरण नहीं दिया. यदि किसी को पंचिंग कराया जाता है तो उसको कल परसों या आवंटन नहीं मिला का कर टाल मटोल कर दिया जाता है. वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नाम मात्र के लिए महिला समूह नाम है. यहां सपा सेतेंग महिला समूह कुचुहातु की सुनिता होनहागा पति किशोर होनहागा द्वारा चलाया जाता था.तथा सारा राशन कालाबाजारी कर दिया जाता है. ग्रामीणों ने मांग किया कि उक्त सभी महीने का बकाया राशन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2023 के तहत मुआवजा के साथ सभी कार्डधारियों को लाभ दिलाया जाए. साथ ही कालाबाजारी में लिप्त डीलर के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोगों, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, जयसिंह बोदरा, अजीत कांडेयांग, मानु होनहागा, सकारी बोदरा आदि मौजूद थे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)