खरसावां/ Ajay Kumar बेहरासाही में आगामी 24 फरवरी से 5 मार्च तक नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा. राम कथा सुनाने के लिये श्रीधाम वृंदावन से कथावाचिका दीदी दिव्यांशी जी पहुंचेंगी. समिति की ओर से बताया गया कि आगामी 24 फरवरी को प्रात 7 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
कलश यात्रा खरसावां के सोना नदी से निकलेगी तथा रामधून के साथ विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापित किया जायेगा. नौ दिवसीय राम कथा के दौरान प्रतिदिन संध्या 5 बजे से संध्या 6 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. इसके पश्चात संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रीधाम वृंदावन से कथावाचिका दीदी दिव्यांशी जी अपने मुखारविंद से राम कथा सुनायेंगी. 5 मार्च को पूर्णाहुति के साथ राम कथा का समापन होगा. इसी दिन संध्या 7 बजे से स्थानीय भजन गायक पृथ्वीराज सिंहदेव के द्वारा भजन प्रस्तुत की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर खरसावां के बेहरासाई में बैठक हुई. बैठक में राम कथा आयोजन को लेकर विचार विमर्श करते हुए सदस्यों में जिम्मेवारी बांटी गयी. क्षेत्र के लोगों से राम कथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी है. बैठक में मुख्य रूप से श्री रामकृष्ण कथा कमिटि बेहरासाई खरसावां के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल ज्योतिषी, सचिव अभिलाष ज्योतिषी, कोषाध्यक्ष मदन नापित, सौरव ज्योतिषी, संबित नंदा, आदर्श मिश्रा, पंकज तिवारी, चंदन महतो, प्रकाश बारिक, बिकाश बारिक, बिकू बारिक, अजय बारिक, महादेव मोडक, सूरज बारिक, संदीप साहू, प्रीतम मोदक, बंटी साहू आदि उपस्थित थे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)