जमशेदपुर: बीती रात टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को मुख्य सड़क पर स्टेशन से लौट रहे नुवोको सीमेंट प्लांट के ठेका श्रमिक कृष्णा शर्मा और उनकी पुत्री अंजली शर्मा की मौत मामले को लेकर बुधवार को परिजनों ने बस्तीवासियों के साथ मिलकर जेम्को मुख्य सड़क को जाम कर दिया. बता दें कि उक्त घटना में मृतक कृष्णा शर्मा का पुत्र विक्की शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका स्थानीय एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

परिजन आश्रित को मुआवजा और दोषी वाहन को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आक्रोशित लोग जगह- जगह टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों ने पुलिस पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस यह पता लगाने में विफल रही है की घटना आखिर कैसे हुई.
बता दे कि मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास तीनो पिता- पुत्र एवं पुत्री स्कूटी पर सवार होकर स्टेशन से लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पिता कृष्णा शर्मा एवं पुत्री अंजली शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि पुत्र विक्की शर्मा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर आगजनी और सड़क जाम की सूचना पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में जुटे हैं. समाचार लिखे जाने तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है.
