सरायकेला: Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेलाया- कांड्रा मार्ग पर भोलडीह के समीप बुधवार तड़के करीब 6:30 बजे बाइक और स्कूटी की टक्कर में 55 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि बाइक सवार बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी गई और घायल को स्थानीय लोगों की सहायता से रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
एमजीएम रेफर
प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल को एमजीएम रेफर कर दिया. घटना के करीब सवा घंटे बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
नहीं हो सकी है पहचान
समाचार लिखे जाने तक अधेड़ के अचेत अवस्था में होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मिली जानकारी के अनुसार अधेड़ व्यक्ति स्कूटी संख्या JH05CZ- 0882 से सरायकेला की ओर आ रहा था. इसी दौरान भोलाडीह के समीप कांड्रा की ओर जा रहे एक बाइक से स्कूटी की टक्कर हो गई. घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई. घटना में अधेड़ का एक हाथ टूट गया है और उसके चेहरे पर भी गंभीर चोट आई है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)