बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलजोरी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना कुष्ठ रोग के बारे में शिक्षक एवं छात्र- छात्रओं को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशिष के नेतृत्व में डॉ संजय कुमार एवं आशिष कुमार मिश्रा आदि चिकित्सकों ने जागरुक किया, ताकि वो इस जानकारी को अपने परिवार एवं समाज के लोगों को देकर उन्हें जागरूक कर सके, और कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्ति को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजकर मुफ्त जांच एवं मुफ्त इलाज करा सके.


इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने विद्यालय में कुष्ठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रीतिका कुमारी (वर्ग अष्टम) को 200 रुपए व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सुलेखा कुमारी (वर्ग नवम्)को 150 रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वरूण कुमार (वर्ग नवम्) को 100 रूपये देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार साह, रजनीश कुमार सहित सैकड़ों छात्र- छात्राएं मौजूद थे.
