गढ़वा: जिले के कांडी थाना क्षेत्र के जतरो गांव में दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद आनन- फानन में पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन मे जुट गई.


सूचना पर स्थानीय विधायक नरेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने का पुलिस को निर्देश दिया. मृतकों की पहचान हीरा रजवार एवं उनकी पत्नी कलावती देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति नीलगाय से अपने खेत की रखवाली करने के लिए दोनों पति- पत्नी अपने खेत पर आए हुए थे. देर रात अज्ञात अपराधियों ने धारधार हथियार से सो रहे दोनों वृद्ध दम्पति पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी तब लगी ज़ब उनके बेटे को लगा कि बहुत देर हो गया उनके माता- पिता अभी तक घर नही आये है तो उसने ज़ब खेत पर जाकर देखा तो माता- पिता का शव पड़ा हुआ था. उसने तत्काल इसकी जानकारी ग्रामीणों एवं पुलिस को दी. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. घटना के बाद जिला से एफएसएल की टीम को बुलाया गया और सभी साक्ष्य को एकत्रित कर बारीकी से अनुसंधान किया जा रहा है. मृतक के पुत्र ने कहा कि हमें नही मालूम की आखिर मेरे माता- पिता को किसने और क्यों मारा क्योंकि हमारा किसी के साथ कोई विवाद नही था. वहीं स्थानीय विधायक नरेश सिंह ने कहा कि लगता है यह भूमि विवाद का मामला है. पुलिस जांच कर रही है. ये काफी गरीब लोग हैं इन्हें इंसाफ मिलनी चाहिए. पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया मे भूमि विवाद में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
